Wednesday, March 31, 2010

मंच के कवि

मंच के कवि

उभरते हुए युवा कवि जिसे देखा उसे पकड़कर ले गये और अपनी कविता पेल दी । हालांकि कविता सुनाने के पहले चाय कचौड़ी का आदेश दे मारते थे । उन्हें फायदा यह हो जाता था कि एक श्रोता को ही चाय कचैड़ी खिलानी पड़ती थी और उसे माध्यम बनाकर वे पूरे रेस्त्रां के ग्राहकों को अपनी कविताएं सुना डालते थे । सुनाने के बाद , वे प्रतिक्रिया जानने की गरज से , लागों के चेहरे देखते । कोई न कोई कह ही बैठता - वाह साब आप तो कमाल की कविता करते है।
वे जब कभी अखबार देखते केवल कवि सम्मेलन की खबरे पढ़ते थे । अगर उन्हें मालूम हो जाये कि आने वाले दिनों में फलां जगह कवि सम्मेलन है , तो वहाँ पहुँच जाते , आयोजकों से सम्पर्क करते । कहते - मै रेवाड़ी कवि सम्मेलन से आ रहा था आपके प्रोग्राम के बारे में मित्रों से सुना तो आ गया - चलो कुछ नहीं तो यहाँ का कवि सम्मेलन तो सुनेंगें ।
सुनाइये क्या लिखते हैं आयोजकों ने पूछा
अरे साब लिखते तो कुछ नहीं है मगर सहारनपुर में लागों ने जो प्यार दिया है मैं उसे भूल नहीं सकता आयोजकों को मजबूरन हजार रूपये की राशि देनी पड़ी । एक दो वजनी व्यंग्य कविता सुनाकर प्रभावित करते । फिर परिचय देते , पूरा परिचय लेंगे । व्यक्तिश: घुलेंगे मिलेंगे और दोस्ती गाँठेंगे ।
होता अक्सर यह था कि उन्हें चांस मिल ही जाता था थोड़ी - बहुत दान दक्षिणा भी । फिर वे इस बात का ध्यान रखते कि कवि सम्मेलन की रपट अखबारों में भेजते , दो तीन प्रसिद्ध नाम के बाद अपना नाम घुसेड़कर लिखते थे कि युवाकवि कल्पित की हास्य व्यंग्य कविताओं पर खूब तालियाँ पिटी ।
अखबारों की कटिंग सहेजकर रखते थे जैसे विद्यार्थी अपने प्रमाण पत्र सम्भाल कर रखता है , इस तिकड़म से उन्हे विशेष फायदा नहीं हुआ तो नई योजना बनाई , किसी प्रसिद्धकवि के नाम से , वे स्वयं आयोजकों को चिठ्ठी लिखते कि कवि कल्पित को जरूर बुलाया जाये मंच पर नई जमीन तोड़ रहे है।
धीरे - धीरे उन्होने काम के आदमियों को पकड़ा , जो उन्हें कवि सम्मेलन दिलवा सके । इसके लिए उनके पास एक अमोध अस्त्र था ।
हमारा विभाग वर्ष भर में दो कवि सम्मेलन करवाता है । यहाँ अपने अलावा है कौन ? निमन्त्रण मैं ही भिजवाता हूँ आप निश्चित रहे अगली बार निमन्त्रण आपके पास पहुंचेगा कई बार ऐसा होता भी कि उनकी लिस्ट से भी कवि बुलवा दिये जाते । जिनकों भी आफीशियल निमन्त्रण जाता अपनी तरफ से और चिठ्ठी लिख देता कि निमन्त्रण भिजवा रहा हूँ , अवश्य आइयेगा आदि । फिर इन्कवारी भी कर लेते इन्दौर या जयपुर कवि सम्मेलन का क्या हुआ । मुझे निमन्त्रण भिजवा रहे हैं न ?
अब सुनते हैं महीने का दस हजार रूपया औसतन कमा लेते हैं आयोजकोंकी बोतलें, अण्डे और चिकन साफ कर लेते हैं मंच पर वे कवि के बजाय एक्टर हो जाते हैं , भावुकता में आवाज भर्रा जायेगी आखें भर आयेंगी , चेहरे पर करूणा के भाव आ जायेंगें
करूणा व्यंग्य लिखते हैं अजमेर में लड़कियाँ इसी तरह कारूणिक आख्यान पर रो पड़ी थी । जाहिर है रोते हुए आदमी को देख , श्रोता कम से कम सहानुभूति अवश्य दिखाते ।

वे असंतुष्ट थे कि कवि पाँच पाँच हजार कूट लेते हैं एक कवि सम्मेलन। दिल्ली में ए - वन फलेट है गाड़ी है , आधुनिक सुख - सुविधायें हैं मुझे अभी भी क्लर्क की नौकरी करनी पड़ रही है
आयोजकों को राजी करने के लिए , प्रोग्राम खत्म हाने पर नोन - वेजिटेरियन कविताऐं, चुटकुले या दौहे सुनाते ताकि उनका दिल जीता जा सके और अगली बार का निमन्त्रण पक्का हो ।

एक बार आत्मीय क्षणों में उनसे बात होने लगी -
- आखिर आप मंच क्यों चाहते हैं ?
-(आत्मविभोर होकर) हजारो - हजार श्रोता मेरा नाम सुनेंगे ।
-क्यों आपकी कविता नहीं सुनेंगे ।
-कविता तो माध्यम है । इस माध्यम से सुन तो मेरा नाम ही रहे हैं
-जब तालियाँ बजती हैं तो
-तो मैं आत्म मुग्ध हो जाता हूँ मेरी जय जयकार हो रही है
-यानि आपकी कविता कहीं नहीं होती ।
-वे बोले जा रहे थे - आयोजक सम्मान करते है। कविगण स्नेह करते हैं । कवत्रियाँ भी अतिस्नेह रखती है। महिला श्रोता ओटोग्राफ लेती है। चाय पर बुलाती हैं । बस मजे ही मजे हैं ।

5 comments:

बलराम अग्रवाल said...

इस सादगी पे कौन न मर जाए ए खुदा…।
आपके व्यंग्य बहुत ही स्तरीय होते हैं। इन्हें प्रिंट मीडिया तक भी भेजने के बारे में विचार करें।

प्रदीप कांत said...

बलराम जी सही कह रहे है।

भगीरथ said...

चलो कोई तो मुरीद मिला
धन्यवाद,बलराम व प्रदीपकांत

रवि कुमार, रावतभाटा said...

अंत में व्यंग्य खूब निखर कर आया है...
अच्छा लगा...

陳哲毓只當臺灣人 said...

阿彌陀佛 無相佈施


不要吃五辛(葷菜,在古代宗教指的是一些食用後會影響性情、慾望的植
物,主要有五種葷菜,合稱五葷,佛家與道家所指有異。

近代則訛稱含有動物性成分的餐飲食物為「葷菜」,事實上這在古代是稱
之為腥。所謂「葷腥」即這兩類的合稱。 葷菜
維基百科,自由的百科全書
(重定向自五辛) 佛家五葷

在佛家另稱為五辛,五種辛味之菜。根據《楞嚴經》記載,佛家五葷為大
蒜、小蒜、興渠、慈蔥、茖蔥;五葷生啖增恚,使人易怒;熟食發淫,令
人多慾。[1]

《本草備要》註解云:「慈蔥,冬蔥也;茖蔥,山蔥也;興渠,西域菜,云
即中國之荽。」

興渠另說為洋蔥。) 肉 蛋 奶?!











念楞嚴經 *∞窮盡相關 消去無關 證據 時效 念阿彌陀佛往生西方極樂世界











我想製造自己的行為反作用力
不婚 不生子女 生生世世不當老師








log 二0.3010 三0.47710.48 五0.6990 七0.8451 .85
root 二1.414 1.41 三1.732 1.73五 2.236 2.24七 2.646
=>十3.16 π∈Q' 一點八1.34