Thursday, December 9, 2010
गरीब की वृद्धि दर
आंकड़े बताते हैं कि अब भारत में गरीबी २५ प्रतिद्गात ही रह गई है जबकि अन्य आंकडे बताते है कि भारत की ७० से ८० प्रतिशत जनसन्ख्या २० रूपए से कम पर गुजारा करती है यह तो तब है जब हमारी अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर ८ से ११ प्रतिशत है अगर अर्थ व्यवस्था में वृद्धि हुई है तो गरीबी कम होनी चाहिए इस दृष्टि से देखे तो पहला वाला आंकड़ा सही लगता है लेकिन विद्वान लोग दूसरी दृष्टि से भी देखते हैं आर्थिक वृद्धि हुई , धन बढ़े लेकिन वह मलाई उड़ाने वालों की जेब में ही चला गया , इसलिए जो धन 7० प्रतिशत तक पहुंचना था वह पहले से ही पेट फुलाये , धापे लोगों की जेब में चला गया खैर देश का धन तो देश में रहा कम से कम राष्ट्र को तो नुकसान नहीं पहुंचा , चाहे ७० प्रतिशत गरीब को पहुंचा हो । लेकिन कुछ विद्धान कहते है इन २० प्रतिशत खाये - अघायें लोगों में ऊपर के ५ प्रतिशत लोगों ने इतना धन कमाया (लूटा) है कि उसे भारत में नहीं रख सकते सो उन्होनें स्वीस बैंक में जमा करा दिया है , लोग इसे कालाधन कहते हैं। धन कभी काला नहीं होता , उसकी चमक हमेशा बनी रहती है उसे तराशने के लिए जौहरी नहीं चाहिए , वे तो रेडियम की तरह चमकते रहते है , कुछ श्याणे लोगों ने विदेश में बडे - बडे फार्म खरीदे हैं , बंगले खरीदे हैं , होटल खरीदे हैं उद्योग खरीदे हैं , और यह सारा पैसा विदेशों में हवाले के तहत पहुंचा यानि काले धन को सुनहरा करने का विदेश में सुअवसर पाकर हमारे ५ प्रतिशत नागरिक धन्य हो गये हैं राष्ट्र को भी गर्व करने का सुअवसर दिया है कि भारतीय विदेशों में निवेश कर रहे हैं देखा! भारत की प्रगति और यहॉं हम एफ डी आई के लिए चिंतित है , क्या गणित है ! हमारा पैसा विदेश में और विदेश का पैसा भारत में , क्यों नहीं होगा , पूंजी तो वही जायेगी जहॉं उसे मुनाफा हो । उनके बच्चे विदेशों में पढ ते है उनकी छुटि्टयां लॉस वे गास में गुजरती है। और शाम को डिस्को , केसिनों और एक्सक्लूंसिव क्लबो में गुजारते है एक दिन का खर्च गरीब के दस साल के खर्च के बराबर , अब ये लोग हुए न राजे - महाराजे , बेहतर से बेहतर वाइन और वूमेन क्योंकि अपने पास वेल्थ है अब इन तीन का संगम हो जाये तो स्वर्ग धरती पर है आखिर इन्द्र लोक में भी तो देवताओं के पास यही है लेकिन ७० प्रतिशत के लिए तो उन्होनें नरक की रचना कर ही दी है । नरक की रचना करने वालों में राजनेता, उद्योगपति , ठेकेदार कम्पनियां , बहुराष्ट्रीय कम्पनियॉं यानि कॉरपोरेट जगत सभी महारथी, बडे - बडे प्रशासनिक अधिकारी, सरकारी अमला जन जन के लिए नरक रच रहे हैं । सरकार आर्थिक वृद्धि का बाजा बजाती रहती है , 'भारत महाशक्ति' का शखंनाद करती है , ओर नरक की ओर ध्यान दिलाने पर भी नहीं देखती , क्यों देखे कालापक्ष, देखे तो उजला पक्ष देखें। सो सरकार उजला पक्ष ही देखती है और जनता को भी दिखाती है । उजले पक्ष और पोजेटिव थिंकिंग के ऐसे - ऐसे किस्से सुनने को मिलते हैं कि सारे गरीब लोग इन किस्सों को सुनकर गरीबी की रेखा के पार कूद जायेंगे। इतिहास यह सिद्ध नहीं करता लेकिन सरकार है कि इसे सिद्ध करने पर तुली है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
बेपर्दा हक़ीकत...
Post a Comment